समाजवादी पेशन को लेकर दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_834.html
जौनपुर। समाजवादी पेशन से वंचित लोगों ने गुरूवार को सभासदों के साथ नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। अधिशासी अधिकारी एसएन सिंह ने धरना स्थल पर पहुॅचकर कार्यवाही के लिए एक सप्ताह का समय लेकर धरना समाप्त कराया। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार की समाजवादी पशन से वंचित लोगों ने बीते 27 फरवरी को नगर पंचायत अध्यक्ष से बोर्ड बैठक के बाद उनसे मिलकर पेशन न मिलने की शिकायत किया था और 28 फरवरी को पुनः लोगों ने सभासदों के साथ नगर पंचायत कार्यालय में पहुॅचकर लिपिक पर आवेदन फार्म समाज कल्याण विभाग को न भेजे जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए अधिशासी अधिकारी से कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही न किये जाने से लोग गुरूवार को पुनः सभासदों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर पहुॅचकर धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया। इस मौके पर शिवम बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, षाह नेयाज अहमद, दिलषाद खां, बजरंगी लाल, महफूज आलम, दिलषाद,शीतला गिरि, राम स्वारथ, परवेज कुरशी उर्फ कल्लू, अब्दुल गनी, इम्तेयाज, अनीज जहाॅ, बाबा पाल, खैरूनिशा, कलावती, भुआल, मंजू आदि उपस्थित रहे।