मैकाले की शिक्षा नीति अनुपयुक्त

  जौनपुर। विद्यार्थी परिषद के प्रान्तीय आह्वान पर प्रत्येक विश्व विद्यालय स्थित जिलों में शैक्षणिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिले में भी कार्यकर्ताओं द्वारा इस संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए प्रान्त उपाध्यक्ष  व नगर अध्यक्ष डा0 वीरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 18 मार्च को टीडी कालेज के बलरामपुर हाल में शैक्षणिक संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसके मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 जीसी त्रिपाठी होगें। मुख्य वक्ता गोरक्ष प्रान्त के अध्यक्ष डा0 राज शरण शाही व अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह होगें। उन्होने बताया कि आजाद भारत में लार्ड मैकाले की शिक्षा नीति लागू है। जो भारतीय के लिए अनुपयुक्त है। शिक्षा नीति का निर्माण भारतीयों के लिए उनकी सहमति व सभ्यता के अनुसार होनी चाहिए। नगर मंत्री नितेश सिंह ने कहा कि छात्रों को पाश्चात्य देशों की विचारधारा से प्रभावित शिक्षा दी जा रही है। जिससे भावी कर्णधारों का हित सुरक्षित नहीं है। प्रयास है कि शिक्षा भारतीय शिक्षा पर आधारित हो। देश की प्रगति तभी संभव है। जब शिक्षा की पव्ति व नीति अनुकूल हो। इस संगोष्ठी के माध्यम से वर्तमान शिक्षा का भारतीय करण विषय पर शिक्षकों व छात्रों में जागरूकता आये। इस अवसर पर जिला संयोजक रमेश यादव, डा0दिग्विजय सिंह, ऋषिकेश श्रीवास्तव, सचिन तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6513326785758533372

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item