ऐतिहासिक स्थलों को देख विदेशी 'अभिभूत'

 जौनपुर। जर्मनी से आया चौबीस सदस्यीय सैलानियों का दल सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के दौरान अभिभूत दिखा। मुगल व शर्की कालीन भव्य इमारतों को देखकर इनकी खूबसूरती व ऐतिहासिकता के वे कायल नजर आए।
ऐतिहासिक शाही किला, शाही पुल, अटाला मस्जिद, झंझरी मस्जिद घूमने के बाद कहा कि यहां पर इतनी खूबसूरत इमारतों की उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। भ्रमण दल में शामिल जर्मन पर्यटकों ने कहा कि उनके मित्र जब भारत आते हैं तो वाराणसी तक सीमित रह जाते हैं। हम लोगों का भी कार्यक्रम वाराणसी ही घूमने का था लेकिन जब दो दिन अतिरिक्त मिल गए तो गाइड की सलाह पर यहां घूमने चले आए।
यहां आकर एहसास हुआ कि गाइड की वह सलाह बिल्कुल सही रही। उन्होंने शाही किला स्थित हमाम व मस्जिद के बारे में जानकारी ली। इन विदेशियों ने रिक्शे से घूमकर न केवल शहर का नजारा देखा बल्कि बच्चों के साथ बड़े उत्साह से फोटो भी ¨खचवाया। शहर भ्रमण के बाद कहा कि यहां के लोग जहां खुशमिजाज नजर आए वहीं शहर भी काफी साफ-सुथरा नजर आया। शहर भ्रमण के बाद सैलानियों का दल इलाहाबाद के लिए रवाना हो गया।

Related

जौनपुर 137098483293441411

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item