जौनपुर में दरोगा ने ट्रेन से कटकर दी जान
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_757.html
जौनपुर। लाईनबाजार थाना क्षेत्र के कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग के पास आज दिन में करीब दो बजे ट्रेन के सामने कुद कर एलआईयू विभाग में तैनात एक दरोगा व बास्केट बाल का इण्टर नेशनल खिलाड़ी ने आत्महत्या कर लिया है।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ले के निवासी मो0 शाहिद मौजूदा समय में बहराईच जिले में एलआईयू विभाग में दरोगा पद पर तैनात थे। उनकी शिक्षादीक्षा टीडी कालेज से ही हुई थी। छात्र जीवन से ही बास्केटबाल के खिलाड़ी होने कारण कालेज में काफी लोकप्रिय रहे है। इस खेल के बदौलत उन्हे उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने विभाग में नौकरी दिया था। सहज और सरल स्वभाव के मो0 शाहिद मौत को गले क्यो लगाया है यह अभी अबूझ पहेली बनी हुई है।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ले के निवासी मो0 शाहिद मौजूदा समय में बहराईच जिले में एलआईयू विभाग में दरोगा पद पर तैनात थे। उनकी शिक्षादीक्षा टीडी कालेज से ही हुई थी। छात्र जीवन से ही बास्केटबाल के खिलाड़ी होने कारण कालेज में काफी लोकप्रिय रहे है। इस खेल के बदौलत उन्हे उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने विभाग में नौकरी दिया था। सहज और सरल स्वभाव के मो0 शाहिद मौत को गले क्यो लगाया है यह अभी अबूझ पहेली बनी हुई है।