विकास के लिए जानी जायेगी प्रदेश सरकार
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_752.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के सरकार के 3 सल पूरा होने के अवसर पर रविवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजनरायण बिन्द की अध्यक्षता में विकास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर काबीना मंत्री पारस नाथ यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता द्वारा चुनी गयी सरकारें जनहित में कार्य करती है। प्रदेश सरकार ने अपने किये घोषणा पत्र को पूरी निष्ठा के साथ तीन वर्ष में शत प्रतिशत पूरा किया है। प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार काम कर रहे है। सरकार आने दिनों में विकास के लिए जानी जायेगी। तीन वर्ष का सफर जनता एवं प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण होगा। इस अवसर पर विधायक श्रद्धा यादव, लल्लन प्रसाद, डा0 अवध पाल, यशवन्ता यादव, हिसामुद्दीन , इन्दु प्रकाश सिंह, सुशील दुबे, कैलाश यादव, उमाशंकर यादव, पूनम मौर्य, गजराज यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। इसी प्रकार शहर के मोहल्ला कटघरा स्थित आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन मिर्जा जावेद सुल्तान के कटघरा स्थित आवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अल्प संख्यक सभा के नेता नजमुल हसन नजमी ने व संचालन एएम डेजी ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सपा सरकार ने जितना काम 3 साल में किया है पूर्ववर्ती सककारों ने अपने पूरे कार्यकाल में नहीं किया। खास तौर पर सपा सरकार ने सभी जाति समूहों व सम्प्रदाय के कल्याण के लिए योजनायें बनायी और लागू किया व बजट भी आबंटित किया। अध्यक्षता कर रहे नजमी ने कहा कि सपा सरकार अल्पसंख्यकों के लिए तीन साल में बहुत ही लाभकारी योजनायें लागू किया है। जिसका असर व लाभ अल्पसंख्यकों को मिल रहा है। आगामी दो वर्ष में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अन्य योजनाओं का लाभ भरपूर मिलेगा। इस अवसर पर नेहाल अहमद, रिजवान हैदर, अली मंजर डेजी, मुस्लिम हीरा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये और सपा सरकार की उपलब्ध्यिों पर प्रकाश डाला। अन्त में मिष्ठान वितरण किया गया।