हेलीपैड सही स्थान पर न देख भड़का पायलट

 केराकत (जौनपुर): ग्राम मटियारी में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद के हेलीकाप्टर से आने के कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड जहां बनाया गया था वह सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं था। यही कारण रहा कि हेलीपैड पर उरतने के लिए हेलीकाप्टर को कई चक्कर लगाने के बाद अंतत: पायलट प्रगेश मिश्र ने जोखिम उठाकर हेलीकाप्टर को उतारा। उतरते ही पायलट ने वहां उपस्थित अफसरों से कहा कि जहां यह पैड बनाया गया है निश्चित तौर पर खतरों से भरा है। हेलीपैड से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर आम का वृक्ष है।
कार्यक्रम के समापन के बाद जब मंत्री अवधेश प्रसाद हेलीपैड के पास पहुंचे तो उन्होंने बिफरते हुए विधायक गुलाब चंद्र सरोज से कहा कि बताइए कैसे गलत जगह हेलीपैड बना दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जान बूझकर घोर लापरवाही की गई है। यह सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। मंत्री ने विधायक से यह भी पूछा कि डीएम क्यों यहां नहीं आए। इस पर विधायक श्री सरोज ने कहा कि मंत्री जी सीडीओ साहब आए हुए हैं। इस पर वह फिर भड़क उठे कि हम सीडीओ को क्या जाने। यहां डीएम को रहना चाहिए था। मंत्री जी के तेवर व नाराजगी देख वहां खड़े अफसरों के हाथ पांव फूलते नजर आए।

Related

पूर्वांचल 2084045169893733409

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item