.jpg)
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राकेश कुमार ने जिला व विधानसभा कार्यकारिणी की समीक्षा किया। जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोगों के बीच श्री कुमार ने पार्टी का नारा ‘एक बूथ बीस यूथ’ को अमली जामा पहनाते हुये उसको जमीनी स्तर पर साकार करने के लिये पार्टी नेतृत्व ने मुझे निर्देश दिया है। श्री अंसारी ने कहा कि निश्चित रूप से ब्रिगेड जनपद इकाई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नेतृत्व के हर निर्देश का शत-प्रतिशत पालन करेंगे। पूर्व प्रदेश महासचिव श्रवण जायसवाल ने कहा कि आज नौजवानों के नेता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नौजवानों को पार्टी से जोड़ने का काम किया है। इस अवसर पर श्याम बहादुर पाल, हिसामुद्दीन, गजराज यादव, मुन्ना यादव, नीरज मौर्य, मो. दानिश, अंसार अहमद, संजय यादव, अबुशाद, धर्मेन्द्र सिंह, संदीप दूबे, अशोक आजाद, अशोक यादव, मो. तारिक, फिरोज सलमानी, रेयाज अहमद आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव कृष्ण कुमार यादव ने किया।