बिहार में आज से होगी सामाजिक चेतना अभियान की शुरूआत

आईपीएस अधिकारी वीके सिंह की अगुवाई में होगी गोष्ठी
    हैदराबाद (सं.) 14 मार्च। खैरताबाद स्थित कार्यालय में चेतना अभियान कार्यक्रम के तहत बैठक डीडी तिवारी के नेतृत्व में हुई जहां 15 मार्च से बिहार के 10 जिलों में शुरू होने वाले चेतना अभियान के बारे में चर्चा की गयी। इस मौके पर वक्ताओं ने चर्चा करते हुये कहा कि सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, हास्य तेजी से हो रहा है। इसको रोकने का वीड़ा सामाजिक चेतना अभियान हैदराबाद से जुड़े लोगों ने उठाया है। बिहार में बाकायदा सामाजिक चेतना अभियान से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता 15 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। अभियान से जुड़े लोगों का मानना है कि गौरवशाली बिहार राज्य की खुशहाली के लिये ठोस कदम उठाया जाना जरूरी है। जाति, राजनीति और धर्म की भावना से ऊपर उठकर प्रत्येक बिहारवासी को बिहार के विकास हेतु योगदान करना चाहिये।
    इस अभियान के प्रेरणास्रोत आईपीएस अधिकारी व तेलंगाना प्रदेश के जेल महानिदेशक वीके सिंह के मार्गदर्शन में बिहार के 10 जिलों में जनजागरूकता कार्यक्रम 15 मार्च से शुरू होगा। कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रत्येक ब्लाक से 10-10 प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित कर गोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। 15 मार्च से शुरू होने वाले कार्यक्रम का पहला पड़ाव बिहार का गया व जहानाबाद जिला होगा। इन दोनो जिलों में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक परमानन्द शर्मा होंगे। श्री शर्मा कार्यक्रम के दौरान लोगों को सामाजिक विघटन रोकने बिहार के विकास में सक्रिय योगदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। इसी तरह 16 मार्च को गोपालगंज में आयोजित गोष्ठी की कमान संयोजक एलएम चैधरी, 17 मार्च को बिहार की राजधानी पटना व भोजपुर में आयोजित गोष्ठी की कमान डीडी तिवारी, 19 मार्च को भागलपुर व बांका में आयोजित गोष्ठी के संयोजक अलोक झा, 20 मार्च को इस अभियान की अन्तिम गोष्ठी के संयोजक पद की जिम्मेदारी आरपी सिंह को दी गयी है।
    गोष्ठियों के दौरान सभी संयोजक बिहार के लोगों से अपील करेंगे कि राजनेताओं व सरकार के भरोसे विकास होने का इंतजार न करें। बिहार के लोगों को अपने भाग्य का निर्माता स्वयं बनना पड़ेगा तथा शिक्षा का उद्देश्य व्यवसाय के लिये ही नहीं, बल्कि विकास के लिये भी बनाना होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कुरितियों आदि के बारे में विशेष चर्चा होगी। इस अवसर पर जनचेतना अभियान के तमाम पदाधिकारी, सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें 1947685516035014443

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item