रोजागार सेवकों ने श्रमायुक्त को घेरा

जौनपुर । ग्राम रोजगार सेवक एशोसिएशन की जनपद शाखा ने मानदेय भुगतान को लेकर शुक्रवार को मनरेगा के उपायुक्त श्रम रोजगार राम बाबू के कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन सौपा। रोजगार सेवकों ने बताया कि वर्तमान समय में ग्राम रोजगार सेवकों के बकाये मानदेय के बारे में उच्च न्यायालय में दायर याचिका को दृष्टिगत रखते हुए लखनऊ मुख्यालय से जनपद को 144 लाख रूपये प्रेषित किये गये थे। परन्तु जनपद के 21 विकास खण्डों में मात्र 14 विकास खण्डों में ही मानदेय भुगतान हेतु धनराशि वितरित की गयी। जिसमें से 7 विकास खण्डों के रोजागार सेवकों द्वारा नियमित रूप से संघ को दखल देने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। यदि किसी मानक के अनुसार रोजगार सेवकों को धनराशि वितरित की गयी। जिसमें मात्र 14 विकास खण्ड के ही रोजगार सेवक आते हैं यह बताने का कष्ट किया जाय  क्योकि आप द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर संघ के अधिवक्ता को अवगत कराया जा सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चैरसिया, महामंत्री अरविन्द कुमार सिंह, अजय कुमार सिंहश् सूर्य लाल, अखिलेश यादव, रमाशंकर, राम जियावन, जय प्रकाश, ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 2340455167188561122

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item