बारिश से फसलों का सत्यानाश
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_703.html
जौनपुर। एक बार फिर बारिश के कारण सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सड़कांें पर कीचड़ के कारण सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया। बारिश के कारण ठण्ड भी बढ़ गयी और रवि की फसलों को भारी क्षति हुई। तैयार सरसों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी। गत दिनों आयी आंधी पानी से जहां काफी नुकसान हुआ था और रही सही कसर रविवार को हुई बारिश ने पूरी कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते खराब हो गये । चकरोड पर कीचड़ से आना जाना मुश्किल साबित हो गया। ज्ञात हो कि कई दिनों से आसमान पर बादल छाये थे और अन्ततः आज बारिश ने शहर में सफाई व्यवस्था की पोल खोल दिया। रविवार को झाड़ू नही लगाया जाता। जगह जगह कूड़े बिखर कर नालियों में चले जाने से नालियां जाम हो गयी। सड़क पर पानी बहने लगा।