देश के विकास में युवा निभाएं अपनी जिम्मेवारी

भदोही। देश के विकास में युवाओं की अहम भूमिका है। बदले दौर में राष्ट के विकास में इनकी जिम्मेदारी और सहभागीता बढ़ गयी है। सरकारी योजनाओं लाभ लोगों को तह पहुंचाने में युवा अपनी भूमिका निभाएं। यह बात नेहरु युवा केंद्र  की तरफ से मंगलवार को सुरियावां ब्लाक में आयोजित राष्टीय युवा सांसद और विकास कार्यक्रम के तहत केंद्र के प्रादेशिक निदेशक जेपीएस नेगी ने कही।
उन्होंने कहा कि राष्ट के सर्वांगिण विकास में युवाओं की भूमिका अहम है। युवाओं में असीम उर्जा है। युवाओं को राष्टीय निर्माण में विकास का सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा राष्टीय फलैग सीट, प्रधानमंत्री जनधन योजना और स्वच्छता भारत मिशन से जुड़कर इसका लाभ आम जनता तक युवा पहुंचाएं। यह देश के विकास में बड़ा योगदान होगा। इस दौरान नेहरु युवा केंद्र के जिला समन्वयक एसपी सिंह, प्रभारी उदयभान सिंह और ब्लाक युवा अध्यक्ष सोनी दूबे ने भी अपने विचार रखे और युवाओं से सहभागिता निभाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन प्रेमशंकर त्रिपाठी ने किया।

Related

जौनपुर 6874170434361539849

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item