.jpg)
जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के भटौली गांव में पुरानी शैली पर आधारित होली गीत का आयोजन किया गया। चैताल फगुवा के मशहूर गायक सूरदास बजरंगी सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ ग्राम सगरवा में भटौली में आयोजित विलुप्त हो रही चैताल के गीत को प्रस्तुत कर लोगों को आनन्दित किया। उन्होने बताया कि होली मिलन आपसी भाईचारे और खुशी के इजहार का त्योहार है। इसमें ठेठ भाषा के गीत होते हैं। उन्ही गीतों को प्रसतुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। दोनों आंख विहीन बजरंगी जहां गीत गाते है वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है।