सुरियावां ब्लाक में दस नयी पंचायतों का उदय

भदोही। ग्राम स्वराज और पंचायती राज व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सत्ता के विकेंद्रीकरण नीति के तहतं जिले की सुरियावां ब्लाक में दस नयी ग्राम पंचायतों का गठन हुआ है। इन ग्राम पंचायतों में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। परिसीमन अभिलेखांे के अनुसार सभी ग्राम पंचायतें एक हजार की आबादी पर बनायी गयी हैं। 
पंचायत राज व्यवस्था में बनी नयी ग्राम पंचायतों की आबादी 1000 से अधिक है। नयी ग्राम पंचायतों के अस्तित्व में आने से आगामी पंचायत चुनावों को लेकर रणनीति और जातिय गुणा गणित तेज हो गयी है। लोग अभी से अपनी जीत पक्की मान कर चल रहे हैं। परिसीमन के बाद आयी नयी ग्राम पंचायतों में कीर्तिपुर में डुहिया, सियरहा में उगईपुर, चकचंदा में बदलीपुर, लागनबारी में दारापट्टी, कोछिया में ताल सुपैला, लालीपुर में भात, छतरीपुर में सिंहपुर, मधुपट्टी में गोपीपुर, कैड़ा में तेजसिंहपुर और निदिउरा ग्रामसभा में अलग हुई पूरेखुशहाल ग्राम पंचायत है। हलांकि अभी पंचायत चुनावों की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन चुनाव लड़ने वाले जातिय समीकरण के लिहाज से अपनी गोट बैठानी शुरु कर दिए हैं।

Related

पूर्वांचल 7291522613614673678

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item