
जौनपुर। थाना चन्दवक की पुलिस ने चोरी की मोटर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक भानु प्रताप क्षेत्र में गस्त पर थे उसी दौरान हिसामपुर पुलिया के निकट दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछने पर दोनो ने बताया कि चोरी किया हुआ मोटर ले कर जा रहे थे, जिसके आधार पर दोनो अभियुक्तों को थाने लाया गया तथा अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनो अभियुक्तोें ने अपना नाम व पता शिवनाथ राजभर पुत्र मोहन राजभर व वीरू पुत्र बेचन राजभर निवासी हिसामपुर थाना चन्दवक जौनपुर बताया।