किसानों का जत्था दिल्ली रवाना

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): स्थानीय रेलवे स्टेशन से मंगलवार दोपहर बाद काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से किसानों का जत्था दिल्ली रवाना हुआ। मुंगराबादशाहपुर बाईपास मार्ग हेतु अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे से असंतुष्ट किसान सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर करेंगे। जिसके लिए वे दिल्ली जा रहे हैं। उक्त मार्ग निर्माण में क्षेत्र के 5011 किसानों की 42 हेक्टेयर भूमि जा रही है।
दिल्ली जा रहे किसानों का आरोप है कि उन्हें कम मुआवजा दिया जा रहा है। उन्हें नए कानून (2013) के अनुसार सर्किल रेट का चार गुना दिया जाना चाहिए। जबकि परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली द्वारा जारी नोटिस में उल्लिखित है कि 1956 के प्रावधान के अनुसार बाईपास मार्ग निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण किया गया है। जिस पर नया कानून लागू नहीं होता। असंतुष्ट किसान मुआवजे को लेकर आंदोलित हैं। कांग्रेस के नेता डा.बीएल वर्मा के नेतृत्व में बाईपास निर्माण स्थल सतहरिया में किसानों ने 22 फरवरी से एक सप्ताह तक आमरण अनशन आंदोलन किया। लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। अब डा.वर्मा के नेतृत्व में किसान अदालत का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं। डा.वर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर अधिवक्ता मनु ¨सघवी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। इसके लिए किसान दिल्ली जा रहे हैं। किसानों के जत्थे में अ¨वद पटेल, अच्छेलाल गौतम, विनोद ¨सह, राजेश पटेल, अखिलेश, समर बहादुर, कृष्ण कुमार पटेल, शेखर पटेल, अमर बहादुर, धनीराम यादव समेत 60 किसान शामिल हैं।

Related

खबरें 4036943299126508502

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item