ट्रैक्टर पलटा ड्राइवर की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_601.html
जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीपुर में ट्रैक्टर पलट जाने से ड्राइवर की उस दर्दनाक मौत हो गयी जब आलू कोल्ड स्टोर में जमा कर वापस लौट रहा था। उक्त थाना क्षेत्र के सुइथा कला गांव निवासी 52 वर्षीय राजेन्द्र गौड़ अपने गांव से आलू लादकर उसरहटा स्थित कोल्ड स्टोर में जमा करने गया था और वहां से वापस आते समय बीती देर रात सराय मोहिउद्दीनपुर में पेट्रोल पंप के निकट सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट से उसकी आंखे बन्द हो गयी और ट्रैक्टर सड़क के किनारे खांई में जा कर पलट गया। जिससे राजेन्द्र ट्रैक्टर के नीचे दब गया। साथ आ रहे जूड़ापुर निवासी पहाड़ी बिन्द को मामूली चोट आयी। रात में ही ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया लेकिन राजेन्द्र की तब तक मौत हो चुकी थी। यह जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।