गाॅव गाॅव मे कैम्प लगाकर बटा पास बुक
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_593.html
जलालपुर। क्षेत्र के विभिन्न गाॅवो मे यूनियन बैक षाखा जलालपुर के प्रवन्धक द्वारा कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री जन धन योजनान्र्तगत खुले हुए बैक पासबुक को गाॅव गाॅव मे कैम्प लगाकर वितरण किया गया बताते है कि शाख प्रबन्धक दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा गुरुवार को गा्रम पंचायत वीवनमउ प्रधानपुर दरवेशपुर मे कैम्प लगाकर बैक पास बुक का वितरण किया गया शाखा प्रबन्धक ने बताया कि 14 मार्च को लालपुर एंव महिमापुर गाॅव मे कैम्प लगाकर बैक खाता पास बुक वितरण किया जायेगा ।