जल जमाव से रास्ता झील में तब्दील

जौनपुर। शहर के शकर मण्डी से सेण्ट जेविसर्य स्कूल जाने वाले मार्ग मोहल्ला हरखपुर में स्थित रास्ते पर जलजमाव होने से कई सालों से आवागमन बन्द हो गया है। शकरमण्डी से मोहल्ला हरखपुर में नगर पालिका परिषद द्वारा  इण्टर लाकिंग का कार्य कराया गया है परन्तु सेण्ट जेवियर्स स्कूल के आगे से जोड़ता हुआ अमवातर तक बहुत पहले नगर पालिका परिषद द्वारा खण्डन्जा लगवाया गया था जहां पर तब से अब तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा खड़न्जा नहीं लगाया गया और गड़ही होने के कारण लावारिश के रूप में रास्ता तब्दील हो गया । मोहल्ले के घरों का पानी जिस नाले में जाता था वह नाला समाप्त हो गया। जिससे मोहल्ले का पानी गड़ही में जाने लगा और इस समय गड़ही विकास कार्य कराये झील की रूप में तब्दील हो गया। रास्ता सेण्ट जेवियर्स से सैयद अली पुर की तरफ जाता है। जहां से तीन भागों में सड़कें बंट गयी है। एक रास्ता सुक्खीपुर के लिए, सामने का रास्ता बड़ी मस्जिद तथा तीसरा रास्ता मोहल्ला चितरसारी के लिए जाता है जो बेगमगंज जाकर मिल जाता है। हालत यह है कि मोहल्ले में जलनिकासी के अभाव में सभी घरों का पानी यहां इकठ्ठा होता है और गन्दगी के कारण मच्छरों का प्रकोप गढ़ गया है। जिससे तरह तरह की बीमारियां फैल रही है। जिलाधिकारी द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण किया जा रहा है परन्तु इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। जिससे मोहल्ले की इस समस्या का निराकरण हो सके।

Related

खबरें 782246521376013633

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item