
हैदराबाद (सं.) 15 मार्च। खैरताबाद जनसेवा संघ के केन्द्रीय कार्यालय पर रविवार को अध्यक्ष बप्पी राजू की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां बैठक का मुद्दा ‘सेम हैदराबाद कम्पेन’ रहा। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि संघ का धरना आगामी 5 अप्रैल को लोवर टैकबंड के पीछे स्थित इन्दिरा पार्क के पास किया जायेगा। धरने में हजारों लोगों के लिये होने वाली सारी व्यवस्था पर चर्चा हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा, किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिये जगह-जगह पर संघ के कार्यकर्ता तैयार रहेंगे। संघ के महासचिव सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि हैदराबाद शहर में बहुत ऐसी समस्याएं हैं जिससे आम आदमी को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ती है। उन्होंने ने बताया कि 5 अप्रैल को होने वाले धरने के 5 मुख्य उद्देश्य हैं। सनीटेशन एवं टेक्स, एजुकेशन मर्गेन्ट स्कूल, ग्रमेन्ट हास्पिटल, करप्शन व भ्रष्टाचार, हैदराबाद ट्रैफिक जैसे 5 मुद्दों पर संघ के पूरे शहर के सदस्य काफी जोर-शोर से तैयारी में लगे हुये हैं। समस्याओं को सुलझाने में यदि कोई संस्था आना चाहती है तो संघ की तरफ से उसका स्वागत है। उक्त धरने को सफल बनाने के लिये आयोजित आज की बैठक में केडी चैबे, डीडी तिवारी, राजू ओझा, पीपी पाण्डेय, सीताराम ठाकुर, मदन लाल रावत, अनिल श्रीवास्तव, सुधीर जायसवाल, जेपी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।