सुरियावां थाना परिसर में आराम फरमाते हैं आवारा मवेशी

भदोही। जिले के सुरियावां थाने के परिसर में चाहारदीवारी न होने से आवारा मवेशी आराम फरमाते हैं। वहीं आरक्षियों के लिए आवासीय कमरा न होने दूसरों की सुरक्षा करने वाले जवान खुद असुरक्षित हैं। यहां नया थाना भवन तो बन गया है लेकिन पुलिस कर्मियों के लिए अभी आवासीय कमरा नहीं बना है। नए भवन में सालों से कामकाज भी चल रहा है।
थानाध्यक्ष का कमरा भी अभी पुराने भवन में ही है। किसी तरह जुआड़ के जरिए एसओ वहां रहते हैं। वहीं दूसरी तरह पुलिस कर्मियों के लिए आवास भी नहीं बने हैं। जिससे बाहरी जिलों से आए जवान किराए के कमरों में अपनी रात बीताते हैं या फिर जुआड़ से अपना काम चला रहे हैं। चाहारदीवारी का निर्माण न होने से पूरा थाना परिसर असुरक्षित है। आवारा मवेशी गदहे, सूअर, कुत्ते और गांव, भैंस टहलते दिख जाते हैं। जिससे पुलिस कर्मियों को समस्या होती है। जब तक चाहारदीवारी का निर्माण नहीं कराया जाएगा। इस समस्या से निजात मिलने वाली नहीं है। पुलिस सूत्रों ने भी माना है कि आवासीय कमरा न होने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Related

खबरें 250204937127465251

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item