छेड़खानी के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_483.html
मौके पर पहुंचे एसडीएम, सीओ व कोतवाल, स्थिति बना है तनावपूर्ण
जौनपुर। छेड़खानी के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने गुरूवार को चक्काजाम कर दिया जहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी किया। चक्काजाम में महिलाएं लाठी, ठण्डा, पत्थर आदि लेकर सड़क पर बैठी रहीं जिसके चलते शाहगंज-बदलापुर मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहीं। मालूम हो कि बीते बुधवार को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कौडि़या निवासी बच्चू लाल बिन्द की लगभग 20 वर्षीया पुत्री घास काटने खेत जा रही थी कि रास्ते में एक मनबढ़ युवक ने उसके साथ छेड़खानी कर दिया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर उसने युवती के सिर पर हंसिया से वार कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उसका उपचार अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है। इसी को लेकर आज हुये चक्काजाम के चलते आस-पास की दुकानें बंद रहीं जिससे लोग चाय-पानी के लिये भी तरसे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुये उपजिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी मायाराम वर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके अग्निहोत्री सहित भारी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंच गये। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग किया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने नगर के सुल्तानपुर पड़ाव व जेसीज चैराहे पर जाम लगा दिया जो पुलिस के समझाने पर बहाल हुआ।
जौनपुर। छेड़खानी के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने गुरूवार को चक्काजाम कर दिया जहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी किया। चक्काजाम में महिलाएं लाठी, ठण्डा, पत्थर आदि लेकर सड़क पर बैठी रहीं जिसके चलते शाहगंज-बदलापुर मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहीं। मालूम हो कि बीते बुधवार को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कौडि़या निवासी बच्चू लाल बिन्द की लगभग 20 वर्षीया पुत्री घास काटने खेत जा रही थी कि रास्ते में एक मनबढ़ युवक ने उसके साथ छेड़खानी कर दिया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर उसने युवती के सिर पर हंसिया से वार कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उसका उपचार अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है। इसी को लेकर आज हुये चक्काजाम के चलते आस-पास की दुकानें बंद रहीं जिससे लोग चाय-पानी के लिये भी तरसे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुये उपजिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी मायाराम वर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके अग्निहोत्री सहित भारी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंच गये। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग किया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने नगर के सुल्तानपुर पड़ाव व जेसीज चैराहे पर जाम लगा दिया जो पुलिस के समझाने पर बहाल हुआ।