
जौनपुर। गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन का होली मिलन एवं नव संवत्सर समारोह 16 मार्च दिन सोमवार की शाम 5 बजे से मनाया जायेगा जो अम्बेडकर तिराहे के बगल वाली गली में स्थित शकुंतला चिल्डेªन एकेडमी के प्रांगण में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये महामंत्री संजय अस्थाना ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेविका श्रीमती किरन श्रीवास्तव हैं। अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल ‘गदेला’ ने कलम के सभी सिपाहियों सहित जनपद के सभी समाजसेवियों को उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।