सुंदरीकरण को दिया जा रहा और विस्तार
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_478.html
जौनपुर। नगर के सुंदरीकरण को और विस्तार दिया जा रहा है। पीपीपी मॉडल के तहत संस्थाओं द्वारा तीन चौराहों का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं गर्मी में संकट को देखते हुए अभी से शहर के जर्जर तारों व ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किया जा रहा है। इन सभी चीजों पर जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी अपनी निगाह लगाए हुए है।
पूर्व जिलाधिकारी सुहास एलवाई की तरफ से शहर के सुंदरीकरण की जो शुरूआत की गई थी उसे वर्तमान जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी आगे ले जा रहे हैं। इसी कड़ी में तीन चौराहों का सुंदरीकरण कराया जा रहा है जिसमें सबसे प्रमुख रूप से पचहटियां तिराहे से विशेषरपुर चौराहा है। यहां पर तीन चार बिस्वा की भूमि खाली मिली है। पुलिस बूथ को तोड़वाकर प्रशासन की तरफ से यहां पहले चौड़े नाले का निर्माण कराया गया। विशेषरपुर चौराहे पर फैले अतिक्रमण को हटाते हुए इस जगह पर पटरियों का निर्माण कराया जा रहा है। इससे सड़कें पूरी तरह से चौड़ी दिखाई दे रही हैं। वहीं ऐतिहासिक बड़ी मस्जिद के पास सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। यहां पर भी फौव्वारा व सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा।
इसके अलावा कुत्तूपुर तिराहा पर भी फौव्वारा व सुंदरीकरण कार्य होना है। इस स्थान पर नाली व पटरी बनाई जा रही है।