
जौनपुर । अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के जिला मण्डल से सम्बद्ध सभी डाकघरों में अनिश्चित कालीन हड़ताल गुरूवार को तीसरे दिन भी जारी रही। डाक सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य डाकघर पर प्रदर्शन किया। गरीबों की सरकार है। कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में काम करते है। उनको 2600 से 4200 तक ही वेतन मिलता है। सचिव विरेन्द्र मिश्र, योगेन्द्र उपाध्याय, हरिश्चन्द उपाध्याय, राम किशुन, सच्चिदानन्द, इन्द्रदेव, राम अवध, राजेन्द्र प्रसाद, अतुल सिंह, राम आसरे, सुरेन्द्र उपाध्याय, कुसूम यादव आदि मौजूद रहे।