खामियां देख ठेकेदार को लगाई फटकार

 मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) : नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य का जिलाधिकारी के आदेश पर अधिशासी अधिकारी ने गुरुवार दोपहर निरीक्षण किया। नई बाजार में चल रहे सड़क निर्माण में लापरवाही देख ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाया।
अधिशासी अधिकारी धर्मराज ने नगर के मछलीशहर रोड, गजराजगंज, पकड़ी, नईगंज आदि मुहल्लों में कराए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नईगंज मुहल्ले में नाली के ऊपर बनाए गए अवैध चबूतरे को तोड़वा दिया। उस मोहल्ले के लोगों को नाली पर अवैध अतिक्रमण करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा नाली लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई है ताकि जल निकासी हो सके।
उसकी नियमित साफ सफाई किया जाएगा। इस पर बनाया गया चबूतरा साफ सफाई करने में बाधक होगा। इसलिए उस पर अतिक्रमण कर चबूतरा नहीं बनाया जाना चाहिए। नई बाजार में हो रहे सड़क निर्माण में खामियां देखकर ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाया। साथ ही मानक के अनुसार निर्माण कराने को कहा। इस दौरान घनश्याम, चित्रगुप्त, शैलेश यादव आदि मौजूद रहे।

Related

पूर्वांचल 8085849985898663890

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item