मार्बल व्यसायी से डेढ़ लाख लूट मामले में एक गिरफतार
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_420.html

गोपीगंज नगर के प्रमोद अग्रवाल का मार्बल का व्यवसाय है। वह 27 फरवरी को अपनी फर्म पर हिसाब किताब कर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और तमंचा सटा कर डेढ लाख व सोन की जंजीर लूट ले गए। इस मामले में व्यापारी की तरफ से गोपीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस अधीक्षक ने लूट कांड के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच और गोपीगंज एसओ की एक टीम बनयी थी। झलियापुल से औराई के नरथुवा गांव निवासी सचिन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अभी एक आरोपी फरार हैं