
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के गोतमी नदी के उमानाथ सिंह सेतु के नीचे पानी में एक निर्वस्त्र युवती का शव शनिवार को लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने शव को निकलवा कर बाहर करनेे के बजाय सूचना देने वाले से कहा कि उसे किसी प्रकार पानी मंे बहा दिया जाय। लोगों के अनुसार एक 24 वर्षीया युवती की काफी दिन पुरानी लाश देखी गयी। उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। इसकी जानकारी कोतवाल को लोगों ने दी।