
जौनपुर। कलेक्ट्रेट के एक अधिवक्ता की हार्ट अटैक से शुक्रवार को उस समय गिर कर मौत हो गयी जब वे सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत के समीप से हो जा रहे थे। सिकरारा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी 60 वर्षीय श्री पति यादव कलेक्ट्रेट में प्रैक्टिस करते थे। श्री यादव किसी काम से सिटी मजिस्ट्रेट के अदालत में जा रहे थे कि अचानक वे गश खाकर गिर गये और बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकत्रित हो गये। अस्पताल ले जाने पर श्रीपति को मृत घोषित कर दिया।