
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में तिलकधारी महाविद्यालय के मुख्य द्वारा से रविवार को साइकिल रैली निकाली गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पूरे शहर का चक्रमण किया तथा पार्टी कार्यालय पर रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विकास कर जो गंगा बहाई और अत्यधिक मात्रा में जनहितकारी योजनायें चलायी है। यह दुनियां के किसी भी प्रदेश में व्यवस्था नहीं है। उन्होने कहा कि युवाओं पर मुख्यमंत्री का भरोसा है। वे पूरे मेहनत और लगन से जनहितकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगे। रैली में प्रीतम यादव, नवनीत यादव, साहिद अहमद, मनीष यादव, आशीष सेठ, सुशील, पवन, अबूजर जैदी आदि मौजूद रहक।