शीतला धाम में दर्शनार्थियों की भीड़
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_356.html
जौनपुर। चैत माह की सप्तमी और अष्टमी पर के अवसर पर मां शीतला धाम चैकिया में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और काफी प्रतीक्षा के बाद उन्हे माता का दर्शन हुआ। शुक्रवार को सवेरे से ही धाम में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ना शुरू हो गया था। जहां लोगों ने माता को हलुवा पूड़ी प्रसाद के रूप में चढ़ाया। धाम में इस अवसर पर काफी भीड़ लगी रही और भक्तजन मां का जयकारा लगा रहे थे। व्यवस्था के लिए पुलिस की तैनाती की गयी थी। घरो मंें महिलायें भोर में तीन बजे उठकर ही स्नान के बाद हलुआ पूड़ी बनाया तथा देवी के मन्दिरों में दर्शन के उपरान्त उसे चढ़ाया। ग्रामीण क्षेत्रों में यह पर्व काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। कई शक्ति पीठों पर इस मौके पर मेला भी लगता है और लोग खरीददारी भी करते है।