
जलालपुर (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार मे यूनियन बैक के समीप गुरुवार कि शाम को रोडवेज बस कि चपेट मे आने से वाइक सवार दो कि मौत और एक घायल हो गया बताते है कि मुमताज पुत्र इसहाक निवासी महुआर जिला चन्दौली सुरेंद्र यादव पुत्र मुन्ना यादव एंव रवींद्र पुत्र नन्दलाल निवासी रुप चन्द्रपुर थाना चोलापुर जिला वाराणसी अपनी डिस्कवर यू पी 65 बी एम 1040 से अपने घर से अपनी रिस्तेदारी सेहमलपुर थाना जलालपुर अनिल यादव के यहा आये हुए थे कि वहा से अपने घर जा रहे कि रास्ते मे त्रिलोचन बाजार मे यूनियन बैक के समीप वाराणसी से जौनपुर कि तरफ आ रही जौनपुर डिपो कि रोडवेज बस जिसका नम्बर यू पी 65 सी टी 0214 कि चपेट मे आ गए जिससे वाइक सवार मुम्ताज कि घटना स्थल पर मौत हो गयी घायलो को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा पर घायलो कि गम्भीरावस्था को देखते हुए डाक्टरो कि टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया रास्ते मे जाते समय सुरेन्दर कि भी मौत हो गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।