
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने रेप के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने वर्ष 2014 में पंजीकृत अभियोग का वांछित अभियुक्त अजय गौतम पुत्र रामजीत गौतम निवासी गरियांव थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर को देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष श्रीधर पाण्डेय व आरक्षीगणों द्वारा की गई। थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को जेल भेजा गया।