विधायक के प्रयास से खाद की रैक उतरेगी

 चंदौली। अब जनपद के किसानों को जल्द ही बड़ी सहूलियत मिलने वाली है किसान के बेटे विधायक सैयदराजा मनोज कुमार सिंह ने अपने वर्षो के अथक प्रयास से एक  ऐसा कार्य कर दिखाया है जिसके चलते धान का कटोरा कहे जाने वाले चन्दौली जिले के किसानो को बार बार होने वाली  जनपद के खाद की किल्लत जल्द ही समाप्त हो गी। किसानों के दर्द को नजदिक से महसूस कर चुके विधायक ने अंततः जिले के लिये खाद के  रैक की संस्तुति करादी है जल्द ही मुगलसराय में जिले के लिये खाद की रैक उतरेगी ।ज्ञात हो की इससे पूर्व जिले के लिये आने वाले उवर्रक की ख़ेपो का रैक वाराणसी में ही लगताथा जहाँ से खाद पूर्वांचल के कई जिलो को जातीथी लेकिन सरकार में  रसूख रखने  वाल नेता व मंत्री चन्दौली की खाद को अपने अपने जिले में भिजवाते है जिसके चलते जिले के किसानो को सीजन में लाख प्रयास के बाद भी खाद नही मिलपति थी ।क्यों की छोटे से जिले में कोयी रसूख दार नेता व मंत्री नही होने के चलते उपेक्षित था ।खाद न मिलने के चलते जिले के किसान दर दर भटकता था अपने खून पसीने की मेहनत से बोई फसल को बचाने के लिये मजबूर किसान यातो उची कीमत पर बाजारों से खाद को खरीदता था याफिर सहकारी समितियों पर कई दिनों तक कतार में लग कर खाद के लिये अपनी बारी का इंतजार करता था तब तक उसको यह पता चलता था की खाद समाप्त हो गयी है जिससे मायूस और मजबूर किसान अपनी फसल को बर्बाद होते देखता था । लेकिन जिले में किसान पदयात्रा से  अपनी राजनितिक पारी की शुभारम्भ करने वाले किसान पुत्र विधायक मनोज कुमार सिंह ने किसानों के इस दर्द को करीब से देखा व मसुस कर खाद की किल्लत को दूर करने का प्रण लिया इसके लिये वे दो वर्ष पूर्व तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और अपने किसानो की समस्या रखी इस ओर कार्य प्रारम्भ हुवा लेकिन उसके बाद रेल मंत्रालय सदानन्द गौड़ा को मिल गया तो विधायक ने उनसे भी मुलाकात की और तब जाकर इस कार्य को गति मिली एक सप्ताह पूर्व दानापुर रेल मण्डल के जी .एम. ए.के.मित्तल से भेट कर इस नेक कार्य की सारी औपचारिक्त पूरी  करा ली आदेश प्राप्त होते ही सोमवार को मुगलसराय पहुच कर विधायक ने डी.आर.एम.विद्याभूषण से मिले व वरीय मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आशीष कुमार को साथ लेकर सरेसर में उक्त स्थान का निरीक्षण किया जहाँ अब जिले के खाद का रैक उतरे गा । अधिकारियों ने बताया की सारी औपचरिक्ता पूरी होगयी  है अब जब भी खाद का रैक आएगा तो सरेसर में 12नम्बर रेलवे ट्रैक से उतरे गया।इस बाबत विधायक श्री सिंह ने बताया की धान के कटोरे के लिये खाद एक बड़ी समस्या थी जिसे मैंने करीब से देखा है उस दर्द को महसूस किया है जो अब समाप्त हो जायेगी किसान का बेटा होने के नाते किसान के पसीने की एक बून्द के लिए मैं अपना खून भी बहा दू तो ओ कम है । 

Related

पूर्वांचल 965566135714319251

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item