दबंगों से परेशान पीडि़त ने डीएम-एसपी से लगायी गुहार

जौनपुर। दबंग विपक्षियों द्वारा अनाधिकार रूप से जमीन पर किये जा रहे अवैध कब्जे से परेशान पीडि़त ने हल्का पुलिस के अलावा आरक्षी अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये कार्यवाही करने की मांग किया है। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुंवरदा गांव निवासी पीडि़त सुनील कुमार के अनुसार उसकी आबादी भूमि पर पड़ोस के ही कुछ लोग जबर्दस्ती कब्जा कर रहे हैं। इतना ही नहीं, विरोध करने पर मारपीट पर आमादा होते हुये धमकी भी देते हैं। बीते 3 मार्च को उनके द्वारा की गयी दबंगई की शिकायत की गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बीते 13 मार्च को जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक से की गयी शिकायत पर दो सिपाही मौके पर गये लेकिन इसके बावजूद भी विपक्षी पीडि़त का सामान आदि नष्ट करते हुये अपना ईंट आदि रख रहे हैं। पीडि़त ने आरक्षी अधीक्षक व जिलाधिकारी सहित शासन का ध्यान आकृष्ट कराते के लिये विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item