
जौनपुर। एसपी बीपी श्रीवास्तव ने आज थाना प्रभारियों में भारी फेर बदल किया है। मंजय सिंह को शाहगंज का प्रभारी कोतवाल बनाया गया है जफराबाद का थानेदार अनुपम श्रीवास्तव को बनाया गया है। जफराबाद के थानाध्यक्ष दिनेश मिश्रा को सरायखाजा का चार्ज दिया गया है। योगेन्द्र सिंह को सिकरारा का थानेदार बनाया गया है यहां पर तैनात शिवानंद यादव को महाराजगंज की कमान सौपी गयी है। के के चैबे को बक्शा भेजा गया है।