
जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के बशीरपुर गांव में शुक्रवार को भोर में एक जनरल स्टोर्स एवं केराना की दुकान में अचानक लग जाने से लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी फिरोज अहमद की घर से थोड़ी पर स्थित केराना व जनरल स्टोर्स की दुकान है। बताया जाता है कि में सुबह भोर में आग अचानक उसके दुकान में आग लग गयी। सुबह दैनिक क्रिया हेतु उठे ग्रामीणो ंने दुकान से आग की लपेट निकलती देखा तो वे तुरन्त एकत्रित होकर आग बुझाने में जुट गये। तभी सूचना पाकर फिरोज अहमद भी मौके पर पहुॅच गया। ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी वे आग नहीं बुझा पाये और लगभग चार लाख सामान व पाॅच हजार नकद जलकर राख हो गया। समाचार प्रेषण तक आग लगने का कारण अज्ञात रहा।