चकबंदी प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर डीएम दरबार पहुंचे ग्रामीण
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_249.html
जौनपुर। जनपद के सदर तहसील अन्तर्गत मुहिउद्दीनपुर गांव के लोगों ने चकबंदी प्रक्रिया के सम्बन्ध में शुक्रवार को कलेक्टेªट पहुंचकर जिलाधिकारी से लिखित रूप से शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी। उनके अनुसार गांव में चकबंदी प्रक्रिया लागू है जिसके चलते नये चकों के सम्बन्ध में हल्का लेखपाल द्वारा एक फार्म वितरित किया गया है जिस पर चकबंदी लेखपाल व सहायक चकबंदी अधिकारी के हस्ताक्षर 17 दिसम्बर 2013 की तिथि में बने हैं जो समझ से परे है। कानूनगो व लेखपाल द्वारा चकों की पैमाइश करके कुछ काश्तकारों व चकदारों को कब्जा दिलाया जा रहा है जबकि लेखपाल व सुपरवाइजर, कानूनगो द्वारा चकों की पैमाइश किसी बन्दोबस्ती कुंआ या सेहद्दा का सहारा लेकर नहीं किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार हद तो तब हो गयी जब 100 वर्ष पुराना देवस्थान व सार्वजनिक हित की भूमि जो सुरक्षित है, को चकों में मिलाकर नाप दिया गया है जो विवाद का कारण बन गया है। शिकायत करने वालों में राजेश निषाद, सभाराज निषाद, लाल बहादुर, राजदेव, कमलेश हरिजन, मुसाफिर हरिजन, अशोक, रामजीत, चन्द्रकान्त, अच्छे लाल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।