लोहिया गांवों में अफसरों आज लगेगा डेरा

जौनपुर।चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में गिने-चुने दिन शेष हैं। विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अफसर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विकास कार्यों की गुणवत्ता को बनाए रखने की निगरानी की जा रही है। इसके लिए 19 मार्च को अभियान के तहत लोहिया गांवों में अफसर डेरा डालेंगे। सत्यापन की रिपोर्ट तैयार कर जिला विकास अधिकारी को सौंपेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक हुई। इसमें चयनित 65 लोहिया ग्राम के नोडल अधिकारी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि 19 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अपने नोडल लोहिया ग्राम में रहें। इस अवधि में संबंधित अधकारियों संग संपर्क मार्ग, सीसी रोड, इंदिरा आवास, लोहिया आवास, विद्युतीकरण तथा शौचालय का भौतिक सत्यापन कर सायं जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद 20 मार्च को विधिवत सत्यापन रिपोर्ट की जानकारी एक-एक अधिकारी से ली जाएगी। 19 मार्च को लोहिया ग्राम में न पाए जाने वाले अफसरों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Related

जौनपुर 3837883876674776984

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item