बालश्रम निराकरण सभी की जिम्मेदारी

 जौनपुर। यूनीसेफ इंडिया कंट्री कार्यालय, नई दिल्ली के बाल संरक्षण के मुख्य अधिकारी जोकिम थीस ने कहा कि वर्तमान समय में समाज के अंदर बालश्रम एवं उनका अधिकार एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। इसका निराकरण हम सभी की जिम्मेवारी है। यूनीसेफ इस ओर अपनी पूरी सहभागिता निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसका सकारात्मक परिणाम आने मे कुछ समय जरूर लगेगा मगर स्थिति में सुधार अवश्य आएगा। यह बातें उन्होंने गुरुवार को वीर बहादुर ¨सह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के मानव संसाधन विकास विभाग में आयोजित एक दिवसीय इंटरएक्शन कार्यक्रम में कही। इस मौके पर यूएनवी बाल संरक्षण अधिकारी मिहो योशिकावा, राज्य बाल संरक्षण विशेषज्ञ, लखनऊ आफताब अहमद ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
एचआरडी विभागाध्यक्ष डा. संगीता साहू ने कहा कि यूनीसेफ एवं एचआरडी विभाग संयुक्त रूप से बाल-श्रम एवं उनके अधिकारों की जागरुकता के लिए जौनपुर जनपद के पांच विकासखंडों में कार्य चल रहा है। जिसमें बाल संरक्षण एवं बालाधिकार पर प्रशिक्षण होता है। इस दौरान हुए 338 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 9229 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है । इस परिचर्चा के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाल अधिकार व उनकी समस्याओं पर विस्तार से

Related

जौनपुर 5365406184807713759

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item