
जौनपुर। पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में जिला कारागार में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन चल रहा है जिसके क्रम में रविवार को दूसरे दिन भी लोगों ने योग किया। इसके पहले शिविर का उद्घाटन अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट समरपाल सिंह ने किया। शिविर के अभ्यास के क्रम में योगिंग, जागिंग, कपालभाति, अनुलोम-विलोम आदि प्राणायाम का लाभ बताते हुये प्रशिक्षित भी किया गया। योग का क्रियात्मक अभ्यास योग विस्तारक अचल हरिमूर्ति एवं प्रशिक्षक अमित आर्य ने ककराया। इस दौरान बताया गया कि कैसे योग का क्रियात्मक अभ्यास करके शारीरिक व मानसिक क्षमताओं का विकास किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रशिक्षक रवि प्रकाश, लाल बहादुर, सूबेदार यादव के अलावा जेलर जीआर वर्मा, डिप्टी जेलर सत्य प्रकाश, डिप्टी जेलर बाल स्वरूप कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।