लाटरी के माध्यम से किसानों का हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_201.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मंे 5 एचपी सोलर फोटोबोलटैईक इरीगेशन पम्प की स्थापना हेतु लाटरी के माध्यम से श्याम बहादुर यादव कैराडीह खुटहन एवं रामसूरत यादव औरैला मडि़याहूं कृषकों की सूची चयनित हुई। इसी प्रकार 3 एचपी सोलर फोटोबोलटैईक इरीगेशन पम्प की स्थापना हेतु लाटरी के माध्यम से हृदय नारायण सिंह भंगरी, हरिशंकर यादव मनवल, रामधारी मौर्य मोलनापुर, बृज लाल यादव तरहटी, लालचन्द्र मौर्य धर्मापुर, बृजलाल पोखरियापुर, कमला प्रसाद यादव तेजपुर, शमशेर यादव कुकड़ीपुर, बंशराज रजक बरचैली, रामसूरत यादव औरैला, फूलदेई डिहिया, हृदय नारायण गुप्ता रामगढ़, विपिन सिंह रामगढ़, अमरनाथ यादव देहजुरी, पारसनाथ पटेल बनीडीह का चयन किया गया जिनमें आशीष कुमार व राम सनेही द्वारा लाटरी निकाली गयी। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, प्रभारी एसएमएस संजय श्रीवास्तव, तकनीकी सलाहकार देवेश मिश्रा के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।