टीम बनाकर हो विवादों का निस्तारण

जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता मेें केराकत  तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 223 व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें मौके पर 07 प्रार्थना पत्रो को  निस्तारित किया गया।  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम ने जाॅचकर 07 विकलंाग प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किया तथा 06 व्यक्तियों को जिला मुख्यालय जाॅच के लिए भेजा एक प्रर्थना पत्र निरस्त किया गया। इस प्रकार कुल 15 प्रर्थना पत्र निस्तारित किया गया। जिलाधिकारी ने 16 अधिकारियों की टीम भेजकर विगत तहसील दिवस के निस्तरित प्रकरणों की जाॅच कराया। जिसमें 06  प्रकरण की जाॅच आख्या मौके पर आयी तथा सही पायी गयी। जिलाधिकारी ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन सम्बन्धी विवादो के निस्तारण के लिए टीम बनाकर कार्य कराया जाये इसके लिए लेखपाल एवं सेकेट्ररी को भी मौके पर भेजा जाय चकरोड़ आदि की नाप के बाद मानक के अनुसार मिट्टी एवं खड्ंजा का कार्य मनरेगा से कराया जाय। शिकायतो के निस्तारण की गुणवता की परख करने के बाद ही जिलास्तरीय अधिकारी अपनी संस्तुति के साथ ही भेजे। पुलिस क्षेत्राधिकारी अपनी संस्तुति के बाद ही थानाध्यक्षों के शिकायतो के निस्तारण को प्रेषित करेंगे। पुलिस अधीक्षक बीपीश्रीवास्तव ने अधिकारियो को आस्वस्थ किया  पूरा सहयोग पुलिस द्वारा दिया जायेगा सरकारी कार्य में बाधा डालने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर सी0डी0ओ0 पी0 सी0 श्रीवास्तव, सी0एम0ओ0 डा0 दिनेश कुमार यादव, डीएफओ , उप निदेशक , मुख्य पशुचिकित्साधिकारी , उप जिलाधिकारी  पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2688116652306040755

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item