बच्चों को किया ड्रेस वितरित
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_165.html
जौनपुर। रजा डीएम शिया इंटर कालेज में सर्व शिक्षा अभियान के अंर्तगत भारत सरकार के निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के 525 छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरित किया गया। ड्रेस पाकर छात्र छात्राओं में खासा उत्साह रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सैयद नजमुल हसन नजमी, प्रधानाचार्य सैयद मोहम्मद हसन और विद्यालय के अध्यापक गण मिर्जा सरदार हैदर, मोहम्मद अहसन, सैयद मुजम्मिल हुसैन एवं वार्ड के सभासद सदरूद्दीन मंसूरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के अलावा अभिभावक गण उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष सैयद शब्बीर हसन जेडी भी उपस्थित रहे एवं विद्य़ालय प्रबंध समिति सदस्य सैयद मोहम्मद अब्बास आरिफ एवं आरिफ हुसैनी उपस्थित रहे।