
जौनपुर। ‘होनहार वीरवान के चिकने पात’ वाली कहावत को एक होनहार ने उस समय चरितार्थ कर दिया जब कम्प्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहते हुये सीजीएल/एसएससी की परीक्षा पास करके आयकर निरीक्षक पद अर्जित किया। नगर के मोहल्ला नखास निवासी समाजसेवी प्रमोद सिंह ‘मन्ने’ के अनुज शरद सिंह के ज्येष्ठ पुत्र वैभव सिंह वैसे तो वर्तमान में इन्फोसिस में कम्प्यूटर इंजीनियर के पद पर तैनात थे लेकिन गत दिवस एसएससी के सीजीएल की परीक्षा में बैठकर उन्होंने उत्तीर्ण किया जिसके चलते उनका चयन आयकर निरीक्षक के पद पर हुआ। बता दें कि वैभव के पिता शरद सिंह काशी सम्युत गोमती ग्रामीण बैंक में प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। वैभव के इस चयन पर जहां उनके परिजनों में खुशी का माहौल कायम है, वहीं उनके ताऊ मन्ने सिंह, संतोष सिंह, बड़े भाई रोहन सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सौरभ सिंह सहित अन्य ने खुशी जताते हुये वैभव को बधाई दिया है।