धनउगाही से दो गुनी कीमत पर विक्री

जौनपुर। कलेक्ट्रेट में नाजिर की धन उगाही ठेले और खोमचे वाले खराब फल और अन्य सामन बेच कर लोगों को स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं वही दो गुना कीमत भी वसूलने के लिए मजबूर है। यहां पर नाजिर मनमानी तरीके से एक दर्जन अवैध दुकाने संचालित कराते हैं और सभी से अपने आदमी से प्रतिदिन वसूली कराकर रूपया अपनी जेब में रख रहे हैं। कटा पपीता, अमरूद , किताब, दाना, मंजन, चश्मा, अनेक प्रकार की दवाइयां व दाना, शर्बत सहित अन्य दुकाने कमाई का जरिया बनी हुई है। ये दुकानदार खरीददारों को दो गुना से अधिक पर सामान बेचते हैं और कारण पूछने पर बताते है कि नाजिर के आदमी को 100-50 रूपया रोज देना पड़ता है अन्यथा वे दुकान बाहर फेकवा देते हैं। इन अस्थायी दुकानों का कोई ठेका नहीं होता। मनमाने तरीके से दुकान लगवायी जाती है और साल भर कमाई की यह दुकानें जरिया बनी रहती।

Related

जौनपुर 6857615365079889800

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item