
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टी नरेन्द्रपुर गांव में गेहूं के खेत में बकरी चले जाने से खफा भूमि मालिक ने लाठी से पीटकर बकरी की हत्या कर दिया। तहरीर दिये जाने पर पुलिस ने बकरी को मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया। उक्त गांव के सफर अली पुत्र मगन की बकरी गुरूवार को सांय पड़ोसी सन्तोष कुमार पाण्डेय के खेत में जाकर गेहूं की फसल खाने लगी इतने में खेत मालिक पहुंच गया और लाठियों से पीटकर बकरी को मौत के घाट उतार दिया। यह जानकारी जब जानवर के पालकों को हुई तो नामदज तहरीर थाने में दी गयी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी सन्तोष पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया।