नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं चिकित्सा अधीक्षक सहित उनका एक मातहत

   जौनपुर। जनपद के केराकत तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सरकारी नियम व कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं अधीक्षक सहित एक कर्मचारी। सूत्रों के अनुसार उक्त केन्द्र में स्थित पुराने कर्मचारी आवास जिन्हें विभाग द्वारा डिमोलाइज घोषित कर दिया गया है, के ईंट आदि को नियमानुसार टेण्डर के जरिये नीलाम किये जाने के साथ प्राप्त धनराशि को सरकारी खजाने में जमा करना चाहिये जबकि उक्त डिमोलाइज भवन की दीवार की ईंटों को दीवार ध्वस्त कर स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बिछाये जाने का कार्य किया गया जो नियम विरूद्ध है। सूत्र बताते हंै कि सारा कार्य अधीक्षक सहित लिपिक पद पर कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी है जिसकी दिनचर्या में सरकारी नियम व कानून को ताख पर रखकर तानाशाही का रवैया अपनाते हुये अपनी मनमर्जी कार्य करना शामिल है। अब प्रश्न यह उठता है कि केराकत के सरकारी अस्पताल में अधीक्षक व लिपिक द्वारा सरकारी नियम व कानून को ताख पर रखकर मनमानी तरीके से किये जा रहे कार्य को स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी का खुला संरक्षण प्राप्त है क्या? सूत्र बताते हैं कि ऐन-केन-प्रकारेण सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने के कारण दोनों लोगों द्वारा नियम की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। अगर विभाग के मुखिया का संरक्षण प्राप्त नहीं है तो फिर क्यों यहां के स्वास्थ्य केन्द्र में हो रही मनमानी के प्रति सब कुछ जानते हुये भी आंखें मूंद रखी है। सत्ता के संरक्षण का ही परिणाम है कि विगत बीते कई माह पूर्व अधीक्षक डाच. राजेश पासवान को सीएमओ द्वारा पदच्युत कर कमला प्रसाद को अधीक्षक बना दिया गया। लेबल 2 व 3 के प्रकरण में अन्ततः राजेश पासवान पुनः अधीक्षक बने सत्ता पक्ष के दबाव में कमला प्रसाद हटाये गये।

Related

जौनपुर 7902613568212509944

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item