सांसद की तलाश में निकले युवा कांग्रेसी
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_131.html
केराकत (जौनपुर): मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद को गुमशुदा बताकर युवा कांग्रेसी बुधवार को जगह-जगह तलाश करते हुए देखे गए।
युवा कांग्रेस नेताओं की एक टोली बुधवार को केराकत नगर के विभिन्न वार्डो के अलावा समाचार पत्र कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों सहित कई स्थानों पर क्षेत्रीय सांसद रामचरित्र निषाद की फोटो के साथ गुमशुदा सांसद की तलाश लिखी तख्ती को लेकर खोज करती हुई देखी गई। तलाश करने वाले युवा कांग्रेस नेताओं की टोली में प्रमुख रूप से शामिल नेता विकास तिवारी, अनिल सोनकर, गांगुली, आजाद कुरैशी, श्रीनिवास दूबे, सन्नी खां एवं राहुल कन्नौजिया आदि रहे।
कार्यकर्ताओं ने सांसद की खोज करते हुए कहा कि आज जनता भीषण महंगाई, जर्जर सड़कों की खस्ताहाली, मौसम की मार से बर्बाद हो चुकी फसलों को लेकर परेशान हैं। यही नहीं जौनपुर-औड़िहार रेल प्रखंड पर नई ट्रेनों का संचालन व केराकत हाल्ट स्टेशन को स्टेशन का दर्जा देने व अन्य रेल यात्री सुविधाओं को दिलवाने का आश्वासन देने वाले सांसद श्री निषाद ने क्षेत्र में कुछ नहीं किया। जनता को अच्छे दिन आने वाले हैं, के सब्जबाग दिखाकर जनता के कीमती वोट हासिल कर जीतकर संसद पहुंचे रामचरित्र निषाद क्षेत्र से हमेशा गायब ही रहते हैं।
पहले अपने नेता राहुल की खोज करें :रामचरित्र
दूरभाष पर'जागरण'प्रतिनिधि से वार्ता करते हुए सांसद रामचरित्र निषाद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कहा कि कांग्रेसियों ने सोचने व समझने की शक्ति खो दिया है। क्योंकि वे बेचारे अपने नेता राहुल गांधी की खोज न करके हमारी तलाश कर रहे हैं जबकि देश की जनता जानती है कि जब संसद की बैठक चलती है तो उस समय सभी सांसद दिल्ली में रहेंगे।