पुष्प पंखुडियों के साथ खेली गयी होली
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_126.html
जौनपुर। उद्योग व्यापार मण्डल का भव्य होली मिलन समारोह संगठन के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में उनके रासमण्डल स्थित उनके बगीचे मे सम्पन्न हुआ।
इस समारोह में जनपद के विभिन्न तहसीलों व बाजारों के व्यापारी प्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक, व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी प्रेम व सौहार्द को दिल खोलकर व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने सभी व्यापारियों को शुभकामनाएं देते हुए व्यापारी हितों के लिये अपने संगठन का प्रतिनिधित्व शानदार ढंग से प्रस्तुत किया। समारोह मे पदाधिकारियों ने एक दूसरे को गले मिलकर चन्दन टीका लगाते हुए पुष्प पंखुडियों के साथ होली खेली समारोह की भव्यता का अन्दाजा बगीचे परिसर में व्यापारियों की शानदार उपस्थिति व उनकेराधेरमण जायसवाल रामकुमार इत्यादि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री रवि मिगलानी ने व सुदूर क्षेत्रों से आयें व्यापारी प्रतिनिधियों को प्रसंशनीय योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि एवं सुशील वर्मा ने किया।
इस अवसर पर शोभेश्वर केसरवानी, सुरेन्द्र सिंघानिया, अशोक बैंकर, विरेन्द्र प्रधान, यशपाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, विकास शर्मा, संजय जाडवानी, प्रदीप जायसवाल, संतोष सिंथालियां, रामकुमार सिंह, विजय कुमार कसौधन, डां0 अजीत कपूर, डा0 एस0के0 सिंह, अपर्णा त्रिपाठी, विनोद गुप्ता रविन्द्र अग्रहरि, आशीष चैरसिया, पारसनाथ साहू, दीपक चटकारियां, दीपक शाह, अरशद कुरैशी, संजीव यादव, शंशाक सिंह रानू इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में महिला संगठन की प्रभावती साहू, माया टण्डन आदि संख्या में उपस्थित अत्यन्त सराहनीय रही। हर्षोल्लास सहज दिल को छू जाता था इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक पकंज सिन्हा व गायक साथियों ने आपसी सौहार्द के मधुर रसमय गीत प्रस्तुत कर खुब वाहवाही लूटी। समारोह में राजनाथ गुप्ता, सूर्य प्रकाश जायसवाल, सुभाषचन्द्र अगहरि।
इस समारोह में जनपद के विभिन्न तहसीलों व बाजारों के व्यापारी प्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक, व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी प्रेम व सौहार्द को दिल खोलकर व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने सभी व्यापारियों को शुभकामनाएं देते हुए व्यापारी हितों के लिये अपने संगठन का प्रतिनिधित्व शानदार ढंग से प्रस्तुत किया। समारोह मे पदाधिकारियों ने एक दूसरे को गले मिलकर चन्दन टीका लगाते हुए पुष्प पंखुडियों के साथ होली खेली समारोह की भव्यता का अन्दाजा बगीचे परिसर में व्यापारियों की शानदार उपस्थिति व उनकेराधेरमण जायसवाल रामकुमार इत्यादि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री रवि मिगलानी ने व सुदूर क्षेत्रों से आयें व्यापारी प्रतिनिधियों को प्रसंशनीय योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि एवं सुशील वर्मा ने किया।
इस अवसर पर शोभेश्वर केसरवानी, सुरेन्द्र सिंघानिया, अशोक बैंकर, विरेन्द्र प्रधान, यशपाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, विकास शर्मा, संजय जाडवानी, प्रदीप जायसवाल, संतोष सिंथालियां, रामकुमार सिंह, विजय कुमार कसौधन, डां0 अजीत कपूर, डा0 एस0के0 सिंह, अपर्णा त्रिपाठी, विनोद गुप्ता रविन्द्र अग्रहरि, आशीष चैरसिया, पारसनाथ साहू, दीपक चटकारियां, दीपक शाह, अरशद कुरैशी, संजीव यादव, शंशाक सिंह रानू इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में महिला संगठन की प्रभावती साहू, माया टण्डन आदि संख्या में उपस्थित अत्यन्त सराहनीय रही। हर्षोल्लास सहज दिल को छू जाता था इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक पकंज सिन्हा व गायक साथियों ने आपसी सौहार्द के मधुर रसमय गीत प्रस्तुत कर खुब वाहवाही लूटी। समारोह में राजनाथ गुप्ता, सूर्य प्रकाश जायसवाल, सुभाषचन्द्र अगहरि।