
जौनपुर। बदलापुर तहसील के वकीलों की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु बिगुल बज गया। चुनाव तिथि घोषित होते ही सरगर्मी बढ़ गई। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चुनाव अधिकारी द्वय अशोक कुमार त्रिपाठी एवं विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन 16 व 17 मार्च को 11 से 2 बजे तक होगा। पर्चे की जांच 18 मार्च को होगी। इसी तरह पर्चा वापसी 19 मार्च को तो मतदान 30 मार्च को 10 बजे से तीन बजे तक होगा। इसी दिन मतगणना व परिणाम की घोषणा भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्य चुनाव में किसी भी पद पर प्रतिभाग नहीं कर सकते हैं। उधर चुनाव का बिगुल बजते ही अधिवक्ताओं में सरगर्मी बढ़ गई है। कौन किस पद पर लड़ेगा चुनाव इसे लेकर जहां चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, वहीं संभावित उम्मीदवारों में चहल-कदमी भी तेज हो गई है।